Wikipedia

Search results

Showing posts with label SSC GD VACANCY 2024. Show all posts
Showing posts with label SSC GD VACANCY 2024. Show all posts

Saturday, November 25, 2023

SSC GD CURRENT AFFAIRS 25 NOV 2023 BSA TRICKY CLASSES

 





यह 25 & 26 नवंबर 2023 का करेंट अफेयर्स है। 



1. सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्‍यायाधीश (judge) का नाम बताएं, जिनका निधन 23 नवंबर 2023 को हो गया?

Name the first woman judge of the Supreme Court, who passed away on 23 November 2023?

a. विमला शर्मा
b. रूमा पाल
c. फातिमा बीवी
d. कुशमा सिंह

Answer: c. फातिमा बीवी

– वह 96 वर्ष की थीं, वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं।

करियर में लगभग हर चीज़ पहली बार
– वर्ष 1950 में वह सभी विषयों में पूर्ण अंकों के साथ कानून की डिग्री पूरी करने वाली पहली छात्रा थीं।
– इसके कुछ साल बाद वह लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्‍थान पर रहीं।
– वह देश की आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण की पहली महिला सदस्य बनीं।
– 1983 में केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में उच्च न्यायपालिका में प्रवेश करने वाली पहली मुस्लिम महिला थीं।
– 6 अक्‍टूबर 1989 में वह सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्‍यायाधीश बनीं।

फातिमा बीवी के बारे में
– उनका जन्‍म 30 अप्रैल 1927 को केरल के नगर पथानामथिट्टा में हुआ था।
– उनका पूरा नाम मीरा साहिब फातिमा बीबी है।
– उनके पिता का नाम मीरा साहिब और माँ का नाम खदीजा बीबी है।
– उनकी स्‍कूली शिक्षा कैथीलोकेट हाई स्कूल, पथानामथिट्टा से शुरू हुई।
– वह तमिलनाडू की पूर्व राज्यपाल भी रह चुकी हैं।
– और सु्प्रीम कोर्ट की पहली जज और अप्रैल 1992 में रिटायर्ड हुईं।

सुप्रीम कोर्ट
– यह भारत में सभी सिविल और क्रिमनल मामलों के लिए अपील की अंतिम अदालत है। इसमें न्यायिक समीक्षा की शक्ति भी है।
– स्‍थापना: 26 जनवरी 1950 (नई दिल्‍ली)
नोट: न्यायमूर्ति डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़, भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं।

—————-
2. चीन में किस रहस्‍यमयी बीमारी के प्रकोप पर WHO ने विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी?
WHO asked for a detailed report on the outbreak of which mysterious disease in China?

a. रहस्‍यमयी निमोनिया
b. रहस्‍यमयी हार्ट डिजीज
c. रहस्‍यमयी ब्‍लड क्‍लॉटिंग
d. रहस्‍यमयी कैंसर

Answer: a. रहस्‍यमयी निमोनिया

– चीन में फैली रहस्यमय बीमारी ने एक बार फिर से दुनियाभर के चिकित्सा जगत में हड़कंप मचा दिया
– फिलहाल इसे बच्‍चों की Mysterious pneumonia outbreak (रहस्यमय निमोनिया प्रकोप) माना जा रहा है।
– WHO ने कहा कि उत्तरी चीन में अक्टूबर के मध्य से पिछले तीन वर्षों की इसी अवधि की तुलना में “इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी” में वृद्धि दर्ज की गई है।
– WHO ने चीन सरकार से पूछा है कि यह रहस्यमयी श्वसन (रेस्‍पेरेटरी) की बीमारी कहां से और कैसे आयी है।
– इस बीमारी के बारे में सबसे पहले एक सर्विलांस प्‍लेटफॉर्म ‘प्रो मेड’ ने पूरी दुनिया में एलर्ट जारी किया है।
– यह प्लेटफार्म इंसानों और जानवरों में फैलने वाली बीमारी की जानकारी रखता है। इसी प्लेटफार्म से दिसम्बर 2019 में Covid को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

चीन के कई अस्‍पताल मरीजों से भरे हुए हैं


– महामारी के प्रकोप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजिंग के आसपास के लगभग 800 किलोमीटर के दायरे में सभी अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं।
– बीमारी की दहशत इस कदर है कि चीन के कई इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और अलर्ट जारी करते हुए Covid के समय के प्रतिबन्ध लगा दिए हैं। (जैसे मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस रखने, हाथ धोने इत्यादि)
– चीन ने 13 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति में चीन में साँस की बीमारी फैलने की बात कही है।
– बयान में इस baby virus को एक साँस की बीमारी माना है, जबकि इस पर कोई डिटेल शेयर नहीं किया है।
– इस रहस्यमय बीमारी की चपेट में अभी तक बच्चे हैं जिसमें फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खासी और जुकाम के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।
– चीन अभी तक यह नहीं बता पाया है कि यह बीमारी कब और कहां से फैली और इस बात को भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा कि इसकी चपेट में केवल बच्चे ही हैं या युवा और बुजुर्ग भी हैं।

WHO ने चीन की जिनपिंग सरकार से पूछा है कि यह रहस्यमयी स्वास की बीमारी कहा से आयी है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट की आधिकारिक माँग की है..
– बीमारी का विस्तृत डाटा
– बच्चों में बीमारी कहां से और कैसे फैली
– कौन कौन से क्षेत्र बीमारी की चपेट में हैं
– बच्चों में यह बीमारी किसी नए वायरस से तो नहीं फैली
– बीमारी की वजह से किसी मौत तो नहीं हुई

– चीनी डाक्टरों का कहना है कि वर्ष 2023 की शुरुआत से ही Covid को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबन्ध हटा लिए गए थे, जिसके बाद Mycoplasma Peneumonia की पहली लहर देखी गयी।
– अब आशंका है कि चीन कुछ तो छुपा रहा है कहीं Covid की तरह यह बीमारी भी दुनिया को अपनी चपेट में तो नहीं ले लेगा।
– Covid को 3 वर्ष बीत चुके हैं और अभी तक चीन इस virus के फैलने कोई एसी रिपोर्ट नहीं दिया है जिस पर विश्वास किया जा सके।
– चीन की चुप्पी उसके अगले virus war की ओर इशारा कर रही है।

—————-
3. किस पड़ोसी देश के राजनयिक ने भारत में मौजूद दूतावास स्‍थाई रूप से बंद करने की घोषणा की?
The diplomat of which neighboring country announced the permanent closure of its embassy in India?

a. चीन
b. पाकिस्‍तान
c. अफगानिस्‍तान
d. श्रीलंका

Answer: c. अफगानिस्‍तान


– तालिबान ने वर्ष 2021 में अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा कर लिया था।
– लेकिन दुनिया के ज्‍यादातर देशों में पुरानी अफगान सरकार के राजदूत अभी तक काम कर रहे हैं।
– भारत में भी ऐसा ही चल रहा था।
– लेकिन अब अफगानिस्‍तान की पुरानी सरकार द्वारा नियुक्‍त फरीद मामुंडजे ने भारत में मौजूद दूतावास को 23 नवंबर 2023 से स्‍थाई रूप से बंद कर ने की घोषणा कर दी है।
– वे तालिबान को रिपोर्ट नहीं करते हैं। वे मानते हैं कि तालिबान ने जबरन कब्‍जा किया हुआ है।
– मई 2023 में तालिबान ने पहली बार भारत में अपना एक्टिंग एंबेसडर एप्‍वाइंट किया था। नाम था कादिर शाह।
– तालिबान ने कहा था कि पूर्व अफगान शासन द्वारा नियुक्‍त राजदूत और अन्‍य अधिकारी भ्रष्‍ट हैं, इसलिए नया एंबेसडर एप्‍वाइंट किया है।
– जबकि पुरानी सरकार के राजनयिक किसी तीसरी देश में शिफ्ट हो चुके हैं।

दूतावास बंद करते हुए फरीद मामुंडजे ने क्‍या कहा?
– दूतावास ने कहा कि ‘तालिबान और भारत सरकार दोनों की ओर से नियंत्रण छोड़ने के लगातार दबाव’ के बाद यह निर्णय लिया गया।
– इसमें कहा गया है, ”यह निर्णय दूतावास द्वारा 30 सितंबर को संचालन बंद करने के बाद लिया गया है, यह कदम इस उम्मीद में उठाया गया था कि मिशन को सामान्य रूप से संचालित करने के लिए भारत सरकार का रुख अनुकूल रूप से बदल जाएगा।” उन्होंने कहा, ”दुर्भाग्य से, आठ सप्ताह के इंतजार के बावजूद राजनयिकों के लिए वीज़ा विस्तार और भारत सरकार के आचरण में बदलाव के उद्देश्यों को साकार नहीं किया गया।”
– बयान में कहा गया है कि “तालिबान और भारत सरकार दोनों की ओर से नियंत्रण छोड़ने के लगातार दबाव को देखते हुए, दूतावास को एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ा”।
– फरीद ने कहा कि “अफगान गणराज्य के राजनयिकों ने मिशन को पूरी तरह से भारत सरकार को सौंप दिया है। अब यह भारत सरकार पर निर्भर करता है कि वह मिशन के भाग्य का फैसला करे, चाहे इसे बंद रखा जाए या विकल्पों पर विचार किया जाए, जिसमें इसे तालिबान राजनयिकों को सौंपने की संभावना भी शामिल है। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान द्वारा नियुक्त राजनयिकों की जिम्मेदारी आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गई है। रिपब्लिक मिशन का दुर्भाग्यपूर्ण अंत भारत में अफगान गणराज्य के समापन का प्रतीक है।”

भारत सरकार से अनुरोध किया
– पहला अनुरोध यह था कि भारत सरकार अफगान राजनयिक मिशन की संपत्तियों, बैंक खातों और वाहनों और दूतावास के बैंक खाते में 500,000 अमेरिकी डॉलर की राशि को अपने कब्जे में ले ले। दूसरे, सरकार को दूतावास परिसर पर अफगानिस्तान का तिरंगा झंडा फहराना जारी रखना चाहिए। और तीसरा, इसे “दूतावास की संपत्ति और संपत्तियों की सुरक्षा इस समझ के साथ सुनिश्चित करनी चाहिए कि उन्हें भविष्य में अफगान लोगों द्वारा विधिवत निर्वाचित या चुनी गई वैध जवाबदेह सरकार को सौंपा जाएगा।”

—————-
4. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्रेलियाहिंद-23 कहां आयोजित किया गया?
Where was the joint military exercise Australia Hind-23 held between India and Australia?

a. पर्थ
b. देहरादून
c. मुंबई
d. कैनबरा

Answer: a. पर्थ (ऑस्‍ट्रेलिया)


– इसमें भारतीय सेना के 81 सैनिकों का दल हिस्‍सा लेने पहुंचा है।
– सैन्‍य अभ्‍यास छह दिसंबर तक आयोजित होगा।
– दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऑस्ट्रेलियाहिंद अभ्यास पहली बार वर्ष 2022 में राजस्थान में महाजन रेंज में आयोजित किया गया था।

ऑस्‍ट्रेलिया
– प्रधानमंत्री – एंटनी अल्‍बनीज
– राजधानी – कैनबरा
– मुद्रा – ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर

—————-
5. 37वें राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन कहां हुआ?
Where were the 37th National Games held?

a. दिल्‍ली
b. गोवा
c. हरियाणा
d. उत्तराखंड

Answer: b. गोवा


– 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक राष्‍ट्रीय खेलों आयोजन गोवा में पहली बार हुआ।

————-
6. 37वें नेशनल गेम्‍स की पदक तालिका में किस राज्‍य / केंद्र शासित प्रदेश ने शीर्ष स्‍थान हासिल किया?
Which state/union territory secured the top position in the medal table of the 37th National Games?

a. जम्मू और कश्मीर
b. महाराष्‍ट्र
c. हरियाणा
d. दिल्ली

Answer: b. महाराष्‍ट्र

– महाराष्‍ट्र ने 37वें नेशनल गेम्‍स में ओवरऑल चैंपियनशिप के लिए राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
– सर्विसेज टीम 66 गोल्‍ड मेडल के साथ दूसरे नंबर पर रही।
– नोट : जो टीम सबसे ज्‍यादा गोल्‍ड मेडल जीतती है, उसे शीर्ष स्थान मिलता है।

– सर्विसेज टीम मतलब: सर्विजमेन लोगों की टीम

महाराष्‍ट्र ने कितने मेडल जीते
गोल्‍ड मेडल – 80
सिल्वर मेडल – 69
ब्रॉन्‍ज – 79
कुल – 228

पदक तालिका में टॉप 5 राज्‍य
महाराष्‍ट्र – 228 मेडल
सर्विसेज – 126 मेडल
हरियाणा – 192 मेडल
मध्‍य प्रदेश – 112 मेडल
केरल – 87 मेडल

37वें नेशनल गेम्‍स फुल लिस्‍ट



————–
7. 37वें नेशनल गेम्‍स में सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष एथलीट किसे चुना गया है?
Who has been selected as the best male athlete in the 37th National Games?

a. संयुक्‍ता प्रसेन काले
b. प्रणति नायक
c. श्रीहरि नटराज
d. आर्यन सांबले

Answer: c. श्रीहरि नटराज


– वह कर्नाटक टीम के तैराक हैं।
– उन्‍होंने आठ गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और 1 ब्रॉन्‍ज मेडल जीता।
– भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने उनको सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष एथलीट की ट्रॉफी दी।

—————
8. 37वें राष्‍ट्रीय खेलों का उद्घाटन, गोवा में किसने किया?
Who inaugurated the 37th National Games in Goa?

a. राष्‍ट्रपति
b. प्रधानमंत्री
c. गृहमंत्री
d. खेल मंत्री

Answer: b. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


37वां राष्‍ट्रीय खेल
– कब से कब तक : 26 अक्‍टूबर से 9 नवंबर 2023
– कहां आयोजन : गोवा
– उद्घाटन कहां हुआ : पंडित जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम
– कितने प्रतिभागी : 10 हजार से अधिक
– इसमें 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी रही।
नोट: – 36वें नेशनल गेम्‍स आयोजन नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम अहमदाबाद में हुआ था।

राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स)
– नेशनल गेम्स पहली बार 1924 में ब्रिटिश भारत के लाहौर में आयोजित किए गए थे।
– तब, इसे “अखिल भारतीय ओलंपिक खेलों” के रूप में जाना जाता था।
– 1940 में टूर्नामेंट का नाम बदलकर “राष्ट्रीय खेल” कर दिया गया।
– आजादी के बाद पहली बार लखनऊ में 1948 में आयोजित हुआ था।
– इसका आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) करता है।
– भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्‍यक्ष पी.टी. ऊषा हैं।

गोवा
राजधानी- पणजी
सीएम- प्रमोद सावंत
राज्यपाल- पी एस श्रीधरन पिल्लई

—————
9. 37वें राष्‍ट्रीय खेल का शुभंकर क्‍या था?
What is the mascot of the 37th National Games?

a. मोगा
b. बारहसिंघा
c. शेरू
d. कटहल

Answer: a. मोगा


– मोगा एक भारतीय बाइसन है। यह गोवा का राजकीय पशु है।
– यह सबसे बड़ा मौजूदा बोवाइन (गोजातीय) जीव है।
– नोट : 36वें नेशनल गेम्‍स का शुभंकर (Mascot) : ‘सावज’ (शेर)

————–
10. 37वें नेशनल गेम्‍स का गान (anthem) क्‍या है?
What is the anthem of the 37th National Games?

a. खेलेगा इंडिया
b. खेल
c. गेम्‍स गेम्‍स
d. जीत इंडिया

Answer: b. खेल


– “म्यूजिक कंपोजर समरपित गोलानी ने अमिताभ बच्चन के साथ 37वें राष्ट्रीय खेलों के लिए शानदार ‘खेल’ गान (anthem) बनाया है।
– गीत में स्वरूप खान और नंदिनी शर्मा की भी अद्भुत आवाज है।

————–
11. 38वें राष्‍ट्रीय खेलों का आयोजन कहां होगा?
Where will the 38th National Games be held?

a. दिल्‍ली
b. उत्तर प्रदेश
c. हरियाणा
d. उत्तराखंड

Answer: d. उत्तराखंड

– मार्च 2023 में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की बैठक में यह ऐलान हुआ।
– यह कब आयोजित होगा, इसका फैसला बाद में होगा।


SSC GD Constable 2024: कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन लिंक ssc.nic.in पर एक्टिव, 10वीं पास तुंरत करें Apply

 

SSC GD Constable 2024: कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन लिंक ssc.nic.in पर एक्टिव, 10वीं पास तुंरत करें Apply

SSC GD Constable 2024 Apply Online: एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन लिंक आज, 24 नवंबर को सक्रिय हो गया है। जिन उम्मीदवारों ने 10वीं की परीक्षा पास की  हैं और 26146 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल रिक्तियों के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, वह एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाकर जीडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है।



SSC GD Constable Apply Online 2024 in Hindi: एसएससी जीडी कांस्टेबल एप्लीकेशन फॉर्म भरने का डायरेक्ट लिंक इस लेख में दिया गया है.

SSC GD Constable Apply Online 2023-24: कर्मचारी चयन आयोग ने 26146 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया आज, 24 नवंबर से शुरू हो गई है और 31 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगी। जो उम्मीदवार मैट्रिक या 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, वे अपना एसएससी जीडी आवेदन पत्र 2024 पहले जमा कर सकते हैं।  एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है।

SSC GD Constable Apply Online 2023 in Hindi: एसएससी जीडी कांस्टेबल एप्लीकेशन फॉर्म 

कर्मचारी चयन आयोग ने 24 नवंबर से एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन ऑनलाइन 2024 प्रक्रिया शुरू कर दी है।यह परीक्षा सीएपीएफ, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। पंजीकरण लिंक आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया गया है और आपकी सुविधा के लिए यहां भी उपलब्ध कराया गया है।

उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए अपना एसएससी जीडी आवेदन पत्र अंतिम तिथि से काफी पहले भरें। यहां, हमने एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन पत्र से संबंधित सभी विवरण प्रदान किए हैं, जिससे उम्मीदवारों को अपने आवेदन आसानी से जमा करने में मदद मिलेगी।

SSC GD Constable 2024 Vacancy: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का ओवरव्यू

एसएससी जल्द ही जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद के लिए 26146 योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी जीडी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। भर्ती प्रक्रिया की मुख्य बातें जानने के लिए नीचे दी गई तालिका देखें।

एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन 2024 

संगठन का नाम

कर्मचारी चयन आयोग

पद

कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी)

रिक्त पद

26146

आवेदन मोड

ऑनलाइन

एसएससी जीडी कांस्टेबल पंजीकरण तिथियां

24 नवंबर से 31 दिसंबर 2023

चयन प्रक्रिया

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE),
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET),
  • शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
  • चिकित्सा परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन।

नौकरी करने का स्थान

भारत

आधिकारिक वेबसाइट

ssc.nic.in

SSC GD Constable Application Form 2023-24 Date: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आवेदन तिथि

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 24 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी जीडी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तिथियां यहां देखें।

RELATED STORIES

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

आयोजन

तारीख

अधिसूचना जारी होने की तारीख

24 नवंबर 2023

एसएससी जीडी के लिए ऑनलाइन आवेदन 

24 नवंबर 2023

आवेदन की अंतिम तिथि

31 दिसंबर 2023

ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय
भुगतान

1 जनवरी 2024

'आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियां

04 जनवरी 2024 से 06 जनवरी 2024 तक

एसएससी जीडी परीक्षा तिथि 2023

20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7, 11, 12 मार्च 2024 तक

SSC GD Constable 2023 Apply Online Link

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक आज से सक्रिय कर दिया जाएगा। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 24 नवंबर, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 तक खुली है। एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक यहां देखें:

इस लिंक से करें आवेदन 

SSC GD Constable 2023 Apply Online

SSC GD Constable 2024 Apply Online कैसे करें?

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर उपलब्ध "apply online" विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आप "सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2023 में राइफलमैन (जीडी)" विकल्प को दबाएं।
  • इसके बाद एक नया खाता बनाएं या अपने मौजूदा खाते में लॉगिन आई दर्ज कर, लॉग इन करें।
  • आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।

SSC GD Constable 2023-24 Application fee; कांस्टेबल पद के लिए आवेदन शुल्क

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये है। हालांकि, महिला, एससी, एसटी और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ARMY AGNIVEER

  भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024, पंजीकरण शुरू भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2024:  भारतीय सेना ने आखिरकार अग्निवीर भर्ती 2024 अधिसूचना जारी क...