Wikipedia

Search results

Tuesday, April 16, 2019

RRB NTPC 16 APRIL 2019



1. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस लॉन्च व्हीकल के चौथे चरण को जारी रखने के लिए मंजूरी प्रदान की है?
a.    PSLV
b.    GSLV
c.    JKLS
d.    KPLV

2. वह देश जिसने हाल ही में विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया?
a.    भारत
b.    फ्रांस
c.    चीन
d.    अमेरिका

3. चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण चुनाव आयोग ने किस महिला केन्द्रीय मंत्री के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है?
a.    निर्मला सीतारमण
b.    सुषमा स्वराज
c.    हेमामालिनी
d.    मेनका गांधी

4. वैज्ञानिकों की एक टीम ने किस महासागर में लगभग 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है?
a.    हिन्द महासागर
b.    काला सागर
c.    आर्कटिक सागर
d.    प्रशांत महासागर

5. हाल ही में किस सरकारी विभाग द्वारा प्रत्येक राज्य में स्थानीय स्तर पर तीन महीने के भीतर जैव विविधता संबंध में समितियां गठित करने के बारे में पर्यावरण और वन मंत्रालय को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है?
a.    दिल्ली हाई कोर्ट
b.    राष्ट्रीय हरित अधिकरण
c.    वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
d.    सुप्रीम कोर्ट

6. निम्नलिखित में से किस समाचार पत्र को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार-2019’ से सम्मानित किया गया है?
a.    वाशिंगटन पोस्ट
b.    न्यूयॉर्क टाइम्स
c.    द एडवोकेट
d.    रायटर्स

7. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में केनरा बैंक का एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया गया है?
a.    आर.ए. शंकरनारायणन
b.    अरविन्द आर सुब्रहमन्यम
c.    विवेक बंसल
d.    ज्योति कुमार वर्मा

8. अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में कौन सा देश गेस्ट ऑफ़ ऑनर बनाया गया है?
a.    चीन
b.    फ्रांस
c.    भारत
d.    जर्मनी

9. किस विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की एक टीम ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध से निपटने के लिये एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक एक उपकरण विकसित किया है?
a.    जेएनयू
b.    दिल्ली विश्वविद्यालय
c.    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
d.    अन्ना विश्विद्यालय

10. भारत ने विदेश मंत्रालय में किस नए विभाग की स्थापना की है?
a.    इंडो-पैसिफिक
b.    इंडो-चाइना
c.    इंडो-अफ्रीका
d.    इंडो-जर्मन

11.  किस स्थान पर विश्व के सबसे बड़े विमान ने हाल ही में सफल उड़ान भरी?
a.    कैलिफ़ोर्निया
b.    मुंबई
c.    ओंटेरियो
d.    टोक्यो


12. हाल ही में चुनाव आयोग ने किस नेता पर धार्मिक आधार पर वोट मांगने के कारण 72 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है?
a.    अमित शाह
b.    योगी अदित्यानाथ
c.    मनोज तिवारी
d.    महेश गिरी


13. निम्नलिखित में से किस महिला बॉक्सर ने 54 किग्रा श्रेणी में मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में हाल ही में स्वर्ण पदक जीता है?
a.    साक्षी रोहिल्ला
b.    आरती तेवतिया
c.    मीना कुमारी
d.    तृप्ति देसाई


14. किस देश में विश्व का सबसे बड़ा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सम्मेलन आयोजित किया जायेगा?
a.    भारत
b.    स्पेन
c.    फ्रांस
d.    यूएई


15. हाल ही में फ़िनलैंड में हुए आम चुनावों में कौन सी पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ है?
a.    ग्रीन लीग पार्टी
b.    नेशनलिस्ट फिन्स पार्टी
c.    सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी
d.    सेंट्रल पार्टी


16. किस देश ने 15 अप्रैल 2019 को ओडिशा तट से स्वदेश निर्मित सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया?
a.    भारत
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    रूस


17. किस भाषा के कवि के. सिवा रेड्डी को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान 2018 के लिए चुना गया है?
a.    हिन्दी
b.    अवध
c.    तेलुगु
d.    उर्दू


18. भारत और किस देश के बीच बीमा संबंधों को बढ़ावा देने हेतु 'फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन' से एलिस जी वैद्यन को सम्मानित किया गया?
a.    चीन
b.    रूस
c.    जापान
d.    यूके


19. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से किस साल के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है?
a.    2019
b.    2011
c.    2012
d.    2015


20. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किस देश में अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है?
a.    इंग्लैंड
b.    चीन
c.    रूस
d.    पाकिस्तान



||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||

1. b. GSLV
विवरण:
 केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जीयोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हेकिल (जीएसएलवी) के चौथे चरण को जारी रखने की मंजूरी दी. चौथे चरण के अंतर्गत 2021-24 की अवधि के दौरान 5 जीएसएलवी उड़ानें शामिल है.
  
2. c. चीन
विवरण: 
चीन ने विश्व की पहली सशस्त्र उभयचर (पानी एवं जमीन पर चलने वाली) ड्रोन नौका का सफल परीक्षण किया. हवाई ड्रोनों एवं अन्य ड्रोन पोतों के साथ मिलकर यह युद्ध में त्रिकोण बना सकने में सक्षम है.
3. d. मेनका गांधी
विवरण:
 चुनाव प्रचार के दौरान गलतबयानी के कारण चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को चुनाव प्रचार से रोक दिया है. मेनका गांधी को 48 घंटे तक और और आजम खान को 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार से रोका गया है.

4. d. प्रशांत महासागर
विवरण:
 वैज्ञानिकों की एक टीम ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में लगभग 11 हज़ार मीटर की गहराई में एक ऐसे अनोखे बैक्टीरिया की खोज की है, जो तैलीय पदार्थों को अपना भोजन बनाता है.

5. b. राष्ट्रीय हरित अधिकरण
विवरण:
 राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने प्रत्येभक राज्य में स्थानीय स्तर पर तीन महीने के भीतर जैव विविधता संबंधी समितियां गठित करने के बारे में पर्यावरण और वन मंत्रालय को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.

6. b. न्यूयॉर्क टाइम्स
विवरण:
 ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार से संबंधित जानकारियां सामने लाने के लिए ‘पुलित्जर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है. न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ट्रंप परिवार के वित्त संबंधी मामलों में खुलासे के लिए पुरस्कार मिला है.

7. a. आर.ए. शंकरनारायणन
विवरण:
 केंद्र सरकार ने आर.ए. शंकरनारायणन को केनरा बैंक का एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है. शंकरनारायणन सोमवार 15 अप्रैल से बैंक में अपना पद संभाल चुके हैं. वे 31 जनवरी 2020 या इससे पहले सरकार के अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.

8. c. भारत
विवरण:
 भारत 29वें अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में गेस्ट ऑफ़ ऑनर देश होगा. इस पुस्तक मेले का आयोजन 24 से 30 अप्रैल के दौरान किया जाएगा.

9. d. अन्ना विश्विद्यालय
विवरण:
 हाल ही में चेन्नई में स्थित अन्ना विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों की एक टीम ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध से निपटने के लिये एंटीबायोग्रामोस्कोप नामक एक उपकरण विकसित किया है.

10. a. इंडो-पैसिफिक
विवरण:
 हाल ही में भारत ने विदेश मंत्रालय में एक एशियाई-प्रशांत (इंडो-पैसिफिक) डिविज़न की स्थापना की है. यह डिविज़न हिंद महासागर रिम एसोसिएशन, आसियान क्षेत्र और क्वाड के मध्य संबंधों को और बेहतर बनाएगा.

11. a. कैलिफ़ोर्निया
विवरण:
 दुनिया के सबसे बड़े विमान ने कैलिफोर्निया में परीक्षण के लिए पहली बार उड़ान भरी. इसका परीक्षण करीब ढाई घंटे तक मोजावे रेगिस्तान के ऊपर किया गया.
  
12. b. योगी अदित्यानाथ
विवरण:
 लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता के उल्लंघन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है. योगी आदित्यनाथ के साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर भी धर्म के आधार पर वोट मांगने पर यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर निर्वाचन आयोग ने की है.

13. c. मीना कुमारी
विवरण:
 मीना कुमारी मैसराम (54 किग्रा) ने जर्मनी के कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप-2019 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है जबकि साक्षी (57 किग्रा) और पिलाओ बासुमात्रे (64 किग्रा) को फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

14. d. यूएई
विवरण:
 यूएई सरकार, व्यापार और समाज के भविष्य पर वैश्विक बातचीत को सशक्त बनाने के लिए दुनिया के अग्रणी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है. उद्घाटन एआईई दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में किया जायेगा.

15. c. सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी
विवरण:
 आम चुनाव के बाद फिनलैंड के राजनीतिक दल सोशल डेमोक्रेट्स ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कट्टर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें मिलीं.

16. a. भारत
विवरण:
 भारत ने 15 अप्रैल 2019 को ओडिशा तट से स्वदेश निर्मित सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण किया. हर तरह के मौसम में इस्तेमाल होने वाली यह मिसाइल 1000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकती है.

17. c. तेलुगु
विवरण:
 तेलुगू के प्रख्यात कवि डॉ के. शिवा रेड्डी को 28 वां सरस्वती सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी है. आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के एक किसान परिवार में 1943 में जन्मे रेड्डी गत 45 साल से साहित्य में सक्रिय हैं.

18. d. यूके
विवरण:
 जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर ऐलिस जी. वैद्यन को ‘फ्रीडम ऑफ़ द सिटी ऑफ़ लन्दन’ पुरस्कार प्रदान किया गया है. उन्हें यह सम्मान भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए दिया गया है.

19. a. 2019
विवरण:
 संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से साल 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है, जो चीन की वार्षिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा है.

20. a. इंग्लैंड
विवरण:
 भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड में अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

No comments:

Post a Comment

SSC GD 2025 Result Out for PST

                             SSC GD 2025 Result Out for PST