1. बौद्धिक संपदा दिवस-2019 का मुख्य विषय क्या है?
a. पेअर फॉर सिल्वर: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Pair for Silver: IP and Sports)
b. मून फॉर स्काई: आईपी एंड स्टार (Moon for Sky: IP and Star)
c. रीच फॉर गोल्ड: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Reach for Gold: IP and Sports)
d. इनमें से कोई नहीं
a. पेअर फॉर सिल्वर: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Pair for Silver: IP and Sports)
b. मून फॉर स्काई: आईपी एंड स्टार (Moon for Sky: IP and Star)
c. रीच फॉर गोल्ड: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Reach for Gold: IP and Sports)
d. इनमें से कोई नहीं
1.c. रीच फॉर गोल्ड: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Reach for Gold: IP and Sports)
विवरण:बौद्धिक संपदा दिवस-2019 विश्व भर में 26 अप्रैल 2019 को मनाया गया. वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय- रीच फॉर गोल्ड: आईपी एंड स्पोर्ट्स (Reach for Gold: IP and Sports) है.
2. सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की किस पूर्व मुख्यमंत्री की चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में 2016 में हुयी मृत्यु के कारणों की जांच कर रहे आयोग की कार्यवाही पर 26 अप्रैल 2019 को रोक लगा दी?
a. जयललिता
b. एम. करुणानिधि
c. के. पलानीस्वामी
d. एम. जी. रामचन्द्रन
a. जयललिता
b. एम. करुणानिधि
c. के. पलानीस्वामी
d. एम. जी. रामचन्द्रन
2.a. जयललिता
विवरण:सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यचमंत्री जयललिता की मौत के मामले में जस्टिस अरुमुगासामी कमेटी की जांच कार्यवाही पर रोक लगा दिया. मुख्यर न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यअक्षता वाली पीठ ने अपोलो अस्प्ताल की याचिका पर यह आदेश जारी किया.
3. निम्न में से किस पूर्व सेना प्रमुख को हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
a. जनरल बिपिन रावत
b. जनरल दलबीर सिंह सुहाग
c. दीपक कपूर
d. बिक्रम सिंह
a. जनरल बिपिन रावत
b. जनरल दलबीर सिंह सुहाग
c. दीपक कपूर
d. बिक्रम सिंह
3.b. जरनल दलबीर सिंह सुहाग
विवरण:पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग को हिंद महासागरीय देश सेशल्स का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. सेशेल्स हिंद महासागर में भारत के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण देश है.
4. सुप्रीम कोर्ट के किस मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में 25 अप्रैल 2019 को जस्टिस इंदू मल्होत्रा को शामिल किया गया है?
a. जगदीश सिंह खेहर
b. टी एस ठाकुर
c. रंजन गोगोई
d. राजेन्द्र मल लोढ़ा
b. टी एस ठाकुर
c. रंजन गोगोई
d. राजेन्द्र मल लोढ़ा
4.c. रंजन गोगोई
विवरण:सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में 25 अप्रैल 2019 को जस्टिस इंदू मल्होत्रा को शामिल किया गया है.
5. बौद्धिक संपदा दिवस विश्व भर में निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 22 अप्रैल
b. 24 अप्रैल
c. 20 अप्रैल
d. 26 अप्रैल
b. 24 अप्रैल
c. 20 अप्रैल
d. 26 अप्रैल
5.d. 26 अप्रैल
विवरण:बौद्धिक संपदा दिवस-2019 विश्व भर में 26 अप्रैल 2019 को मनाया गया. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है.
6. भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर व सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप के कितने मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता?
a. 10 मीटर
b. 20 मीटर
c. 50 मीटर
d. 100 मीटर
a. 10 मीटर
b. 20 मीटर
c. 50 मीटर
d. 100 मीटर
6.a. 10 मीटर
विवरण:भारतीय निशानेबाजों की जोड़ी मनु भाकर व सौरभ चौधरी ने चीन के बीजिंग में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता.
7. किस देश ने 23 अप्रैल 2019 को कहा कि वह ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों को आगे प्रतिबंधों में छूट नहीं देने के अमेरिका के फैसले के प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. पाकिस्तान
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. पाकिस्तान
7.c. भारत
विवरण:भारत ने 23 अप्रैल 2019 को कहा कि वह ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों को आगे प्रतिबंधों में छूट नहीं देने के अमेरिका के फैसले के प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
8. सुप्रीम कोर्ट ने किस बैंक को निर्देश दिया कि आरटीआई कानून के तहत यदि बैंकों को कोई छूट प्राप्त नहीं हो तो इस कानून के अंतर्गत उनकी वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी मुहैया करायी जाये?
a. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
b. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
c. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
d. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
a. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
b. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
c. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
d. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
8.a. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
विवरण:सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को शुक्रवार को निर्देश दिया कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत यदि बैंकों को कोई छूट प्राप्त नहीं हो तो इस कानून के अंतर्गत उनकी वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी मुहैया करायी जाये.
9. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 अप्रैल 2019 को किस परियोजना को लेकर ऋण जाल और क्षेत्रीय आधिपत्य जमाने जैसी वैश्विक चिंताओं को कम करने की कोशिश की?
a. बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना
b. ग्वादर परियोजना
c. सीपीईसी परियोजना
d. रन परियोजना
a. बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना
b. ग्वादर परियोजना
c. सीपीईसी परियोजना
d. रन परियोजना
9.a. बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना
विवरण:चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 अप्रैल 2019 को बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना को लेकर ऋण जाल और क्षेत्रीय आधिपत्य जमाने जैसी वैश्विक चिंताओं को कम करने की कोशिश की.
10. भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने एशियन चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम भार वर्ग में कौन सा पदक जीता?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं
10.b. स्वर्ण पदक
विवरण:भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने एशियन चैंपियनशिप के 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. स्वर्ण पदक मुकाबले में अमित ने किम इनक्यू को शिकस्त दी.
11. भारतीय नौसेना ने हाल ही में गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने में सक्षम किस आईएनएस युद्धपोत का जलावतरण किया है?
a. आईएनएस द्रास
b. आईएनएस करियप्पा
c. आईएनएस पुडुचेरी
d. आईएनएस इम्फाल
b. आईएनएस करियप्पा
c. आईएनएस पुडुचेरी
d. आईएनएस इम्फाल
Answer: d. आईएनएस इम्फाल
- भारतीय नौसेना ने आईएनएस इंफाल (INS Imphal) को मुंबई के मंझगांव डॉक्स से पानी में उतारा। - आईएनएस इंफाल गाइडेड मिसाइलों को ध्वस्त करने के अलावा उन्हें चकमा देने में माहिर है
- इसे भारत ही में डिजाइन और बनाया गया है और यह प्रॉजेक्ट 15 बी (Project 15B) के तहत बना तीसरा युद्धपोत है।
- आईएनएस इंफाल का वजन 3,037 टन है जो अन्य हथियारों और ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइलों से लैस होने पर 7,300 टन तक हो सकता है
- भारतीय नौसेना के पास फिलहाल 140 युद्धपोत, 220 एयरक्राफ्ट हैं और 32 युद्धपोतों का अभी निर्माण चल रहा है।
- इसे भारत ही में डिजाइन और बनाया गया है और यह प्रॉजेक्ट 15 बी (Project 15B) के तहत बना तीसरा युद्धपोत है।
- आईएनएस इंफाल का वजन 3,037 टन है जो अन्य हथियारों और ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइलों से लैस होने पर 7,300 टन तक हो सकता है
- भारतीय नौसेना के पास फिलहाल 140 युद्धपोत, 220 एयरक्राफ्ट हैं और 32 युद्धपोतों का अभी निर्माण चल रहा है।
------
12. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 23वें संस्करण का आयोजन किस जगह पर किया जा है?
a. दुबई
b. नई दिल्ली
c. शंघाई
d. दोहा
b. नई दिल्ली
c. शंघाई
d. दोहा
Answer: d. दोहा
- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 23वें संस्करण का 21 अप्रैल 2019 को दोहा, क़तर में शुभारंभ हुआ. चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 63 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
-------
13. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 के पहले दिन भारत के किस खिलाड़ी ने जैवलीन थ्रो में भारत को रजत (Silver) पदक दिलाया?
a. पारुल चौधरी
b. अन्नू रानी
c. अविनाश बोबले
d. गवित मुरली
b. अन्नू रानी
c. अविनाश बोबले
d. गवित मुरली
Answer: b. अन्नू रानी
- चैंपियनशिप के 23वें संस्करण के पहले दिन 21 अप्रैल 2019 को अन्नू रानी ने 60.22 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ भारत का खाता खोला और भारत को रजत पदक दिलाया.
------
14. 23वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला गोल्ड मेडल किस खिलाड़ी ने दिलाया?
a. पारुल चौधरी
b. अन्नू रानी
c. गोमती मारिमुथु
d. गवित मुरली
b. अन्नू रानी
c. गोमती मारिमुथु
d. गवित मुरली
Answer: c. गोमती मारिमुथु
- 22 अप्रैल 2019 को गोमती ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चैंपियनशिप में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है।
- शिवपाल सिंह ने 86.23 मीटर का थ्रो फेंककर भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
- शिवपाल सिंह ने 86.23 मीटर का थ्रो फेंककर भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
------
15. बीसीसीआई के लोकपाल डी.के. जैन ने महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में किस क्रिकेटर पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. के.एल. राहुल
b. भुवनेश्वर कुमार
c. हार्दिक पांड्या
d. a और c
b. भुवनेश्वर कुमार
c. हार्दिक पांड्या
d. a और c
Answer: a और c
- टीवी प्रोग्राम कॉफी विद करण के एक एपिसोड में दोनों पर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
- बीसीसीआई के लोकपाल ने दोनों खिलाड़ियों पर 20-20 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
- इसमें से अर्धसैनिक बलों के 10 शहीदों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपये देने होंगे।
- शेष 10-10 लाख दृष्टिबाधित क्रिकेट के विकास के लिए बनाए गए फंड में जमा कराने को कहा गया है।
- बीसीसीआई के लोकपाल ने दोनों खिलाड़ियों पर 20-20 लाख रुपये जुर्माना लगाया है।
- इसमें से अर्धसैनिक बलों के 10 शहीदों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपये देने होंगे।
- शेष 10-10 लाख दृष्टिबाधित क्रिकेट के विकास के लिए बनाए गए फंड में जमा कराने को कहा गया है।
------
16. भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए किस वीरता सम्मान पुरस्कार की सिफारिश की है?
a. परमवीर चक्र
b. शौर्य चक्र
c. वीर चक्र
d. महावीर चक्र
b. शौर्य चक्र
c. वीर चक्र
d. महावीर चक्र
Answer: c. वीर चक्र
- पाकिस्तान के साथ हाल में हुए तनाव में एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने को लेकर भारतीय वायुसेना ने यह सिफारिश की है।
- वीर चक्र युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च वीरता सम्मान है.
- वीर चक्र युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च वीरता सम्मान है.
------
17. गृह मंत्रालय ने 112 नंबर शुरू किया है, यह क्या है?
a. पुलिस हेल्पलाइन नंबर
b. फायर हेल्पलाइन नंबर
c. महिला हेल्पलाइन नंबर
d. देशव्यापी आपात हेल्पलाइन नंबर
b. फायर हेल्पलाइन नंबर
c. महिला हेल्पलाइन नंबर
d. देशव्यापी आपात हेल्पलाइन नंबर
Answer: d. देशव्यापी आपात हेल्पलाइन नंबर
- इस नंबर पर संकट की घड़ी में कोई भी तत्काल सहायता मांग सकता है. इस योजना के लिए सरकार ने कुल 321.69 करोड़ रुपए निर्धारित किए हैं.
- यह हेल्पलाइन नंबर पुलिस (100), आग (101) और महिला (1090) हेल्पलाइन नंबरों का एकीकृत नंबर है। स्वास्थ्य हेल्पलाइन (108) को भी जल्द इसके साथ समाहित किया जाएगा।
- यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं के एक नंबर '911' की तर्ज पर है।
- यह हेल्पलाइन नंबर पुलिस (100), आग (101) और महिला (1090) हेल्पलाइन नंबरों का एकीकृत नंबर है। स्वास्थ्य हेल्पलाइन (108) को भी जल्द इसके साथ समाहित किया जाएगा।
- यह अमेरिका में सभी आपात सेवाओं के एक नंबर '911' की तर्ज पर है।
------
18. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कैंसर से सम्बंधित ICP (Index of Cancer Preparedness) रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
a. 8वां
b. 14वां
c. 19वां
d. 25वां
b. 14वां
c. 19वां
d. 25वां
Answer: c. 19वां
- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 28 देशों से फैक्ट और डेटा इकट्ठा किया।
- इसमें भारत को 19वां स्थान मिला है.
- इसमें भारत को 19वां स्थान मिला है.
-------
19. नौसेना के युद्धपोत आईएन जहाज कोलकाता और शक्ति पीएलए के 70वें वर्षगांठ समारोहों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में भाग लेने के लिए किस देश में गये हैं?
a. चीन
b. अमेरिका
c. रूस
d. स्पेन
b. अमेरिका
c. रूस
d. स्पेन
Answer: a. चीन
- ये दोनों युद्धपोत 21 अप्रैल 2019 को चीन के किंगदाओ में पहुंचे.
-----
20. किस दिन दुनियाभर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है?
a. 20 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 21 अप्रैल
d. 15 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 21 अप्रैल
d. 15 अप्रैल
Answer: b. 22 अप्रैल
------
21. राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस कब मनाया जाता है?
a. 21 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 23 अप्रैल
d. 24 अप्रैल
b. 22 अप्रैल
c. 23 अप्रैल
d. 24 अप्रैल
Answer: a. 21 अप्रैल
- इस वर्ष का विषय - 'आकांक्षात्मक जिलों को बदलने के लिए रणनीति का विकास'।
- 21 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- 1947 में इसी तारीख को, तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं का उद्घाटन किया और मेटकाफ हाउस, नई दिल्ली में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण स्कूल में प्रोबेशनरी अधिकारियों के पहले बैच को संबोधित किया और नौकरशाहों को 'स्टील-फ्रेम ऑफ़ इंडिया' कहा।
- 21 अप्रैल को हर साल राष्ट्रीय नागरिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- 1947 में इसी तारीख को, तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं का उद्घाटन किया और मेटकाफ हाउस, नई दिल्ली में अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण स्कूल में प्रोबेशनरी अधिकारियों के पहले बैच को संबोधित किया और नौकरशाहों को 'स्टील-फ्रेम ऑफ़ इंडिया' कहा।
Sir muje PDF chaiye
ReplyDelete