Wikipedia

Search results

Friday, July 26, 2019

SSC MTS 6 MONTHS CURRENT AFFAIRS

1. किस भारतीय मूल की महिला को ब्रिटेन का गृह मंत्री बनाया गया है?
a. प्रीति पटेल
b. ऋषि सुनक
c. प्रियंका जॉनसन
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: a. प्रीति पटेल (47 साल)
- वह भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं हैं।
- ब्रिटेन में भारतीय मूल के तीन नेताओं को कैबिनेट में जगह दी गई है। - यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में भारतीय ब्रिटिश सरकार का अहम हिस्सा बने हैं।
- इनमें सबसे बड़ा नाम प्रीति पटेल का है, जिन्हें गृह मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
- उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात के थे, जो युगांडा में रहते थे और 60 के दशक में इंग्लैंड आ गए थे।
- उनके अलावा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले आलोक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय विकास राज्य मंत्री बनाया गया है।
- भारत के दिग्गज कारोबारी एनआर नारायणमूर्ति के दामाद सांसद ऋषि सुनक को ट्रेजरी मिनिस्ट्री में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वह भी कैबिनेट में शामिल होंगे।
- लंदन के रिचमंड से सांसद सुनक इससे पहले हाउसिंग, स्थानीय प्रशासन राज्य मंत्री थे।
- इन तीन भारतीयों के अलावा पाकिस्तान के साजिद जावीद को वित्त मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- आपको पता ही है कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं।
- डॉमिनिक राब को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया

-----

2. भारतीय सेना का उप-प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
a. लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु
b. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने
c. लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्‍मद शकील
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: b. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने


- वह लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबु का स्थान लेंगे, वे 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।
- लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवाने सेना प्रमुख के पद के दावेदार भी होंगे, जनरल बिपिन रावत 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे।
- लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने 37 वर्ष की अपनी सेवा के दौरान कई पदों पर कार्य कर चुके हैं और आतंकवाद निरोधक माहौल में काफी सक्रिय रहे हैं।
--------



3. पुस्‍तक 'Chandra Shekhar: The Last Icon of Ideological Politics' के लेखक कौन हैं?
a. मीनाक्षी लेखी
b. हरिवंश
c. रविदत्त वाजपेयी
d. b. और c.



Answer: d. b. और c. (राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) के डिकीन यूनिवर्सिटी से भारत-चीन संबंध पर डाक्टरेट कर रहे रविदत्त वाजपेयी)
- संसद परिसर में 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के जीवन पर आधारित यह बुक रिलीज की गई है।
- बुक में इसकी भूमिका पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने तैयार की है।
चंद्रशेखर - 10 November 1990 - 21 June 1991 तक प्रधानमंत्री रहे।
------



4. वैश्विक नवाचार सूचकांक 2019 {Global innovation index (GII)} में भारत का स्‍थान क्‍या रहा?
a. 57वां
b. 52वां
c. 50वां
d. 58वां



Answer: b. 52वां
- भारत इस सूचकांक में पिछले वर्ष (2018) के 57वें पायदान से पांच स्थान ऊपर चढ़कर वर्ष 2019 में 52वें पायदान पर पहुंच गया है।
- केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में इस इंडेक्‍स को लांच किया।
- गोयल का कहना है कि सरकार जीआईआई में 50वें पायदान पर पहुंचने के लिए अपने अथक प्रयासों को निरंतर जारी रखेगा।
- GII इंडेक्‍स दुनिया की 129 अर्थव्यवस्थाओं की जीआईआई रैंकिंग का 12वां संस्करण है, जो 80 संकेतकों पर आधारित है।
- GII में स्विट्जरलैंड अब भी पहले पायदान पर है। इसके बाद स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इजरायल का नम्बर आता है।
-------



5. किन खिलाडि़यों को मोहन बागान रत्न अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है?
a. केशव दत्त और प्रसून बनर्जी
b. अरिजीत बागुई और प्रसून बनर्जी
c. मोहम्मद शमी और केशव दत्‍त
d. अशोक चटर्जी



Answer: a. केशव दत्त और प्रसून बनर्जी
- केशव दत्‍त (93 वर्ष), हॉकी खिलाड़ी हैं।
- वह 1948 तथा 1952 में ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा थे।
- जबकि प्रसून बनर्जी (64 वर्ष), भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान हैं।
- एक जाने-माने मिडफील्डर थे। वे फुटबॉलर पी.के. बनर्जी के छोटे भाई हैं। उन्होंने तीन एशियाई खेलों 1974, 1978 तथा 1982 में हिस्सा लिया। वे एशियन आल स्टार इलेवन टीम का हिस्सा भी थे।
- वह तृणमूल कांग्रेस से सांसद (लोकसभा सदस्‍य) भी हैं।
- यह पुरस्कार 29 जुलाई को मोहन बागान दिवस के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे।
- पहली बार ऐसा हो रहा है कि मोहन बागान की कार्यकारी समिति ने यह पुरस्कार किस गैर-फुटबॉलर खिलाड़ी को प्रदान करने का निर्णय लिया है।
- मोहन बागान रत्‍न हर साल बेहतरीन पूर्व खिलाडियों को प्रदान किया जाता है।
अन्य विजेता
अरिजीत बागुई : 2018-19 के सीजन के लिए बेस्ट फुटबॉल प्लेयर
मोहम्मद शमी : ICC क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक हासिल की
अशोक चटर्जी : लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
मोहन बागान
- मोहन बागान देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब में से है, इसकी स्थापना 15 अगस्त, 1889 को भूपेन्द्र नाथ बोस द्वारा की गयी थी।
-------



6. स्थानीय युवाओं के लिए 75% नौकरियां आरक्षित करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
a. पंजाब
b. गुजरात
c. आंध्र प्रदेश
d. बिहार



Answer: c. आंध्र प्रदेश
- इस राज्‍य ने निजी उद्योगों में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित की हैं।
- इसके लिए राज्य विधानसभा ने हाल ही में Andhra Pradesh Employment of Local Candidates in Industries/Factories Act of 2019 पारित किया।
- इस विधेयक के द्वारा औद्योगिक इकाइयों, फैक्ट्री, जॉइंट वेंचर तथा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के तहत स्थापित प्रोजेक्ट्स में 75% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित कर दी गयी हैं।
- यदि किसी कंपनी को स्थानीय युवाओं में आवश्यक कौशल नहीं मिलता तो उस कंपनी को राज्य सरकार के स्थान मिलकर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देना पड़ेगा।
-------



7. लोकसभा में 24 जुलाई 2019 को पारित हुए एंटी टेरर बिल (द अनलॉफुल ऐक्टिविटीज (प्रिवेंशन) अमेंडमेंट बिल 2019 (UAPA) में इनमें से क्‍या प्रावधान है?
a. संगठनों के साथ-साथ व्यक्ति भी घोषित किए जा सकेंगे आतंकी
b. आतंकियों और आतंकी संगठनों की संपत्तियां जब्त हो सकेंगी
c. a. और b.
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: c. a. और b. (संगठनों के साथ-साथ व्यक्ति भी घोषित किए जा सकेंगे आतंकी और आतंकियों और आतंकी संगठनों की संपत्तियां जब्त हो सकेंगी)
- इसे 8 जुलाई को सदन में पेश किया गया था।
कैसे संगठन या व्यक्ति घोषित किए जा सकेंगे आतंकी
संशोधित कानून के तहत केंद्र सरकार ऐसे संगठनों या व्यक्तियों को आतंकी संगठन या आतंकी घोषित कर सकती है, जो
1- आतंकी कृत्य (टेरर एक्‍ट) को अंजाम दिए हों या उनमें शामिल हों
2- आतंकवाद के लिए तैयारी कर रहे हों
3- आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हों
4- आतंकवाद में किसी भी तरह से शामिल रहे हों
यह संशोधन व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित करने की केवल तभी अनुमति देता है जब कानून के अनुसार उचित प्रक्रिया के बाद पर्याप्त सबूत हों।
बिल में आतंकवाद को स्पष्ट रूप से परिभाषित भी किया गया है।
- संशोधित कानून के तहत आतंकी संगठनों या आतंकियों की संपत्तियां जब्त भी हो सकेंगी।
- इसके लिए जांच अधिकारी को संबंधित राज्य के डीजीपी की पूर्व अनुमति की जरूरत होगी।
- अगर मामले की जांच NIA का कोई अफसर कर रहा हो तो संबंधित संपत्ति को जब्त करने के लिए संबंधित राज्य के डीजीपी की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
- इसके लिए बस NIA के महानिदेशक की मंजूरी काफी होगी।
- मोदी सरकार कई मौकों पर जोर देकर कहती आई है कि आतंकवाद पर उसकी नीति जीरो टॉलरेंस की है।
- UAPA बिल को लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है।
-------



8. भारत में 159वां आयकर दिवस कब मनाया गया?
a. 24 जुलाई
b. 25 जुलाई
c. 21 जुलाई
d. 22 जुलाई



Answer: a. 24 जुलाई
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 24 जुलाई, 2019 को 159वां आयकर दिवस मनाया।
- 24 जुलाई, 1860 को भारत में पहली बार सर जेम्स विल्सन द्वारा आयकर प्रस्तुत किया गया था।
-------


9. राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस संघ (CTTF) का चेयरमैन किसे चुना गया है?
a. विवेक कोहली
b. किशन नरसी
c. अजुवेंद्र चौहान
d. वीरेंद्र सिंह तोमर



Answer: a. विवेक कोहली
-----


10. परामर्श योजना किस केन्द्रीय मंत्रालय से सम्बंधित है?
a. रक्षा मंत्रालय
b. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
c. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय
d. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय



Answer: b. मानव संसाधन विकास मंत्रालय
- केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में "परामर्श" योजना लांच की है।
- इस योजना का उद्देश्य National Accreditation and Assessment Council (NAAC) Accreditation Aspirant Institutions को मेंटरिंग प्रदान करना है, ताकि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।






----नियुक्ति / Appointment-----



1. छत्तीसगढ़ का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया?
a. अनुसुइया उइके
b. जागृति मिश्रा
c. अनुपमा सिंह
d. आरती पाण्डेय



Answer: a. अनुसुइया उइके
- वह (62) मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली हैं और बीजेपी से राज्यसभा सदस्‍य हैं। उनका कार्यकाल 2022 तक था।
- इससे पहले छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल का अतिरिक्‍त प्रभार मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन के पास था।
छत्‍तीसगढ़
- सीएम - भुपेश बघेल
- राज्‍यपाल अनुसुइया उइके
-------



2. आंध्र प्रदेश का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
a. आचार्य संघमित्रा
b. बिस्वा भूषण हरिचंदन
c. देवेन्द्रनाथ सिंह
d. अश्विनी चौबे



Answer: b. बिस्वा भूषण हरिचंदन
- वह 80 वर्ष के हैं और ओडिशा के रहने वाले हैं।
- वह ईएसएल नरसिम्हन की जगह लेंगे।
- नरसिम्हन पिछले एक दशक से आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे।
आंध्र प्रदेश
- सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी
- राज्‍यपाल बिस्‍वा भूषण हरिचंदन
------



3. हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
a. अश्‍वनी चौबे
b. ईएसएल नरसिम्‍हन
c. लाल कृष्‍ण आडवाणी
d. कलराज मिश्र



Answer: d. कलराज मिश्र
- वह बीजेपी के सीनियर लीडर हैं।
- कलराज नरेंद्र मोदी सरकार के 2014 से 19 के पहले कार्यकाल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया था।
- उन्‍हें आचार्य देवव्रत की जगह हिमाचल का राज्यपाल बनाया गया है।
हिमाचल प्रदेश
- सीएम जयराम ठाकुर
- कलराज मिश्र
------



4. गुजरात का राज्यपाल का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
a. अश्‍वनी चौबे
b. ईएसएल नरसिम्‍हन
c. आचार्य देवव्रत
d. कलराज मिश्रा



Answer: c. आचार्य देवव्रत
- वह इससे पहले 12 अगस्त, 2015 से हिमाचल के राज्‍यपाल थे। जहां अब कलराज मिश्र की नियुक्ति हुई है।
- आचार्य देवव्रत गुजरात के राज्‍यपाल के रूप में ओम प्रकाश कोहली की जगह ली है।
गुजरात
-सीएम विजय रूपाणी
- राज्‍यपाल - आचार्य देवव्रत
------



5. उत्तर प्रदेश का नया राज्‍यपाल किसे बनाया गया है?
a. आनंदीबेन पटेल
b. केसरीनाथ त्रिपाठी
c. राम नाईक
d. लालजी टंडन



Answer: a. आनंदीबेन पटेल
- गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल नई नियुक्ति से पहले तक मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं।
- उनका तबादला उत्तर प्रदेश कर दिया गया है।
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का कार्यकाल खत्‍म हो रहा है। इसलिए नई नियुक्ति की गई है।
इंडिया के मैप में ये रहा उत्‍तर प्रदेश
- मुख्‍यमंत्री - योगी आदित्‍यनाथ (BJP)
- उपमुख्‍य मंत्री - दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य
- नए राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल हैं।
------



6. बिहार का नया राज्‍यपाल किसे बनाया गया है?
a. केसरीनाथ त्रिपाठी
b. फगु चौहान
c. लालजी टंडन
d. राम नाईक



Answer: b. फगु चौहान
- बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान पूर्वी उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं।
- वर्तमान में मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
- वह उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन हैं और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हैं।
इंडिया के मैप में ये रेड कलर में है बिहार
- मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (JDU)
- और नए गवर्नर फगु चौहान
-------



7. मध्य प्रदेश का नया राज्‍यपाल किसे बनाया गया है?
a. केसरीनाथ त्रिपाठी
b. फगु चौहान
c. लालजी टंडन
d. जगदीप धनखड़



Answer: c. लालजी टंडन
- नई नियुक्ति से पहले वह बिहार के राज्‍यपाल थे।
- अगस्त 2018 में लालजी टंडन ने बिहार के राज्यपाल की शपथ ली थी।
- लालजी टंडन लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।
- मध्‍य प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल का स्‍थानांतरण यूपी कर दिया गया है।
इंडिया के मैप में रेड कलर में मध्‍य प्रदेश।
- मुख्‍यमंत्री कमल नाथ (कांग्रेस)
- नए राज्‍यपाल लालजी टंडन
-------



8. पश्चिम बंगाल का नया राज्‍यपाल किसे बनाया गया है?
Answer: d. जगदीप धनखड़
- जगदीप धनखड़ सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं।
- वह 1989 में जनता दल के पूर्व सांसद रह चुके हैं।
- अब वह राज्‍यपाल के रूप में वह केशरी नाथ त्रिपाठी का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।
ये रेड कलर में पश्चिम बंगाल है।
- पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी
- नए राजयपाल जगदीप धनखड़
-------



9. त्रिपुरा का नया राज्‍यपाल किसे बनाया गया है?
a. रमेश बैस
b. आरएन रवि
c. राम नाईक
d. लालजी टंडन



Answer: a. रमेश बैस
- वह सात बार रायपुर से सांसद रह चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्‍हें टिकट नहीं दिया था।
- अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में राज्यमंत्री रह चुके हैं।
- त्रिपुरा भारत के उत्‍तर पूर्व में है। रेड कलर में आपको दिख रहा है त्रिपुरा।
- यहां के मुख्‍यमंत्री बिपलब कुमार देब हैं।
- नए राज्‍यपाल रमेश बैस।
-------



10. नगालैंड का नया राज्‍यपाल किसे बनाया गया है?
a. कप्तान सिंह सोलंकी
b. आरएन रवि
c. राम नाईक
d. लालजी टंडन



Answer: b. आरएन रवि
- आर.एन. रवि देश के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (डिप्‍टी एनएसए) भी हैं।
- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की टीम में जो तीन डिप्टी एनएसए हैं उनमें से एक आर.एन. रवि हैं।
- वह 1976 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं।
- उग्रवादी संगठन नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन-आईएम) के साथ केंद्र सरकार की जो वार्ता चल रही है उसमें आर.एन. रवि सरकार की ओर से वार्ताकार भी हैं।
- नगालैंड के वर्तमान राज्‍यपाल पद्मनाभ आचार्य का कार्यकाल समाप्‍त हो गया है।
इंडिया के इस मैप में रेड कलर में नगालैंड है।
- मुख्‍यमंत्री नेफ्यू रियो हैं।
- जबकि नए गवर्नर आरएन रवि हैं।
-------



11. किस भारतीय को World Bank का MD और CFO नियुक्त किया गया है?
a. पीके गुप्‍ता
b. अंशुला कांत
c. दिनेश कुमार
d. अरजीत बसु



Answer: b. अंशुला कांत
- वह SBI की मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं।
- उन्‍होंने 06 सितंबर 2018 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नियुक्त किया गया था.
- अब वह वर्ल्‍ड बैंक की मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नियुक्‍त हुई हैं।
- वह विश्व बैंक की फाइनेंसियल एंड रिस्क मैनेजमेंट (वित्तीय जोखिम प्रबंधन) की जिम्मेदारी संभालेंगी.
- इसकी जानकारी विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मैलपास ने दी.
- इसके लिए वह विश्व बैंक के सीईओ के साथ मिलकर कार्य करेंगी।
- उनका फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है.
- एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार
------



12. इनमें से किसे सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
a. न्यायमूर्ति आर के पचौरी
b. न्यायमूर्ति बी एस वर्मा
c. न्यायमूर्ति एस एस ढींगरा
d. न्यायमूर्ति ए के सीकरी



Answer: d. न्यायमूर्ति ए के सीकरी
- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए के सीकरी सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय (SICC) में अंतरराष्ट्रीय जज नियुक्त किए गए हैं.
- सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि वहां के राष्ट्रपति ने एक अगस्त से जस्टिस सीकरी की नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 04 जनवरी 2021 को खत्म होगा.



----Event/ आयोजन----




13. हिमालयी राज्यों के प्रथम सम्मेलन का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
a. हिमाचल प्रदेश
b. त्रिपुरा
c. जम्‍मू कश्‍मीर
d. उत्तराखंड



Answer: d. उत्तराखंड
- यह आयोजन मसूरी में 28 जुलाई को किया जायेगा।
- इस सम्मेलन का मुख्य फोकस सतत विकास होगा।
- इसमें हिमालयी राज्यों के प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की जायेगी।
- सम्मेलन में उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश,मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम तथा नागालैंड के मुख्यमंत्री तथा अन्य विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे।
- इस सम्मेलन में ग्लोबल वार्मिंग के पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा करना तथा जल संरक्षण की विधियों इत्यादि पर चर्चा की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश
- सीएम - त्रिवेंद्र सिंह रावत
- राज्‍यपाल - बेबी रानी मौर्या



--- अर्थव्‍यवस्‍था-इकोनॉमिक्‍स ---



14. किस पेमेंट्स बैंक ने संचालन बंद करने की घोषणा की है?
a. पेटीएम पेमेंट्स बैंक
b. वोडाफोन पेमेंट्स बैंक
c. एयरटेल पेमेंट्स बैंक
d. आदित्‍य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक



Answer: d. आदित्‍य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक
- आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (एबीआईपीबीएल) ने 20 जुलाई को यह ऐलान किया है।
- इस कंपनी ने अपना परिचालन फरवरी 2018 में अपना परिचालन शुरू किया था।
------



15. हाल ही में AIIB (Asian Infrastructure Investment Bank) से 100 मिलियन डॉलर की ग्रीन एनर्जी फंडिंग प्राप्त करने वाली पहली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) कौन बनी?
a. एचएफडीसी
b. L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
c. पैसा बाजार
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: b. L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
- इस लोन राशि का उपयोग पवन तथा सौर उर्जा परियोजनाओं के लिए किया जायेगा।
- पेरिस समझौते के तहत भारत ने 2005 के स्तर के आधार पर 2030 तक कार्बन प्रबलता में 30-35% कमी करने का लक्ष्य रखा है।
------



16. विश्व बैंक के जलवायु प्रतिरोध क्षमता कार्यक्रम के तहत फण्ड प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा है?
a. केरल
b. बिहार
c. उत्‍तर प्रदेश
d. दिल्‍ली



Answer: a. केरल
- विश्व बैंक ने जलवायु प्रतिरोध क्षमता के तहत केरल के "Resilient Kerala Programme (RKP)" के लिए 250 मिलियन डॉलर की सहायता को मंज़ूरी दी है।
- केरल प्राकृतिक आपदा तथा जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए विश्व बैंक से फंडिंग प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य है।
- Resilient Kerala Programme के तहत निर्धन वर्ग की आजीविका को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाएगा।
केरल
- सीएम - पी विजयन
- राज्‍यपाल - पी सदाशिवम



----- योजना / अभियान ----



17. हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने 8वीं से 12वीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली को शामिल किये जाने की घोषणा की है?
a. दिल्ली सरकार
b. उत्तर प्रदेश सरकार
c. बिहार सरकार
d. महाराष्ट्र सरकार



Answer: a. दिल्ली सरकार
- दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की है।
- दिल्ली के स्कूलों में मैथिली कक्षा-8वीं से 12वीं तक वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाई जाएगी.
- वैकल्पिक विषय के तौर पर मैथिली चुनकर आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था भी होगी.
- दिल्ली में तकरीबन 60-70 लाख मैथिली और भोजपुरी बोलने वाले लोग हैं.
दिल्‍ली
- सीएम - अरविंद केजरीवाल
- उपराज्‍यपाल - अनिल बैजल
-------



18. रायपुर में केंद्र की किस योजना के तहत एग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गयी है?
Ans. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना - रफ़्तार
- छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में अग्री-बिज़नेस इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गयी है!
- इस योजना का उद्देश्य कृषि को एक लाभकारी गतिविधि बनाना है।
- इसके तहत कृषि-व्यापार को बढ़ावा दिया जायेगा। इसमें युवाओं तथा उद्यमियों को कृषि के विभिन्न क्षेत्र में स्टार्टअप्स के लिए मार्गदर्शन, तकनीक तथा अधोसंरचना उपलब्ध करवाई जाएगी।
-------



19. किस राज्य मंत्रिमंडल ने शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये किये जाने की घोषणा हाल ही में की है?
a. हरियाणा
b. तेलंगाना
c. मध्य प्रदेश
d. महाराष्ट्र



Answer: d. महाराष्ट्र
- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शहीद सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 4 गुना बढ़ाने को मंज़ूरी दी है.
- शहीद सैनिकों के परिजनों को अब 25 लाख रुपये की बजाय 1 करोड़ रुपये मुआवज़ा मिलेगा.
-वहीं, 25% तक विकलांग सैनिकों को 5 लाख रुपये की बजाय 20 लाख रुपये जबकि 51-100% विकलांग सैनिकों को 15 लाख रुपये की बजाय 60 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा.
महाराष्‍ट्र
- सीएम देवेंद्र फडनवीस
- राज्‍यपाल - सी विद्यासागर राव



----- अवार्ड / Award -----



20. संगीत नाटक अकादमी द्वारा हाल ही में किन्‍हें संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप (अकादमी रत्न) के लिए चुना है?
a. जा‍किर हुसैन, सोनल मानसिंह,
b. जतिन गोस्‍वामी और के.कल्‍याणसुन्‍दरम पिल्‍लै
c. a. और b.
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: c. a. और b. (तबला वादक जा‍किर हुसैन, शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह, नर्तक जतिन गोस्वामी और वैज्ञानिक के.कल्याणसुन्दरम पिल्लै)
- अकादमी की फैलोशिप बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है, जो किसी भी समय 40 सदस्यों तक सीमि‍त रहती है.
-------



21. किस भारतीय महिला क्रिकेटर को अर्जुन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया?
a. मनु भाकर
b. आनंदी बेन
c. स्मृति मंधाना
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: c. स्मृति मंधाना
- केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने 16 जुलाई 2019 को उन्‍हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।
- स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। महिला हो या पुरुष वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र की भारतीय कप्तान हैं।
--------



22. टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को केंद्र सरकार ने हाल ही में कौन सा अवार्ड दिया है?
a. खेल रत्‍न अवार्ड
b. अर्जुन अवार्ड
c. द्रोणाचार्य अवार्ड
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: b. अर्जुन अवार्ड
- केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने 16 जुलाई 2019 को उन्‍हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।
रोहन बोपन्ना ने एशियाई खेल 2018 में पुरुष युगल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
--------



23. किस बॉलीवुड अभिनेता को 9 अगस्‍त 2019 को मेलबोर्न की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टरेट से सम्मानित किया जायेगा?
a. शाहरुख़ खान
b. सलमान खान
c. एजाज खान
d. अजय देवगन



Answer: a. शाहरुख़ खान
- उन्हें यह उपाधि वंचित वर्ग के बच्चों के उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण के लिए किये गये कार्य के लिए दिया जा रहा है।
------



24. केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में कितने समुद्री तटों (beach) को "ब्लू फ्लैग" प्रमाणीकरण (Authentication) के लिए नाम दिया है?
a. 10
b. 11
c. 12
d. 15



Answer: c. 12
- शिवराजपुर (गुजरात),
- भोगवे (महाराष्ट्र),
- कप्पड़ (केरल),
- घोघला (दिउ),
- मिरामार (गोवा),
- कासरकोड (कर्नाटक),
- पदुबिदरी (कर्नाटक),
- ईडन (पुदुचेरी),
- महाबलीपुरम (तमिलनाडु),
- रुशिकोंडा (आंध्र प्रदेश),
- गोल्डन (ओडिशा) तथा
- राधानगर (अंदमान व निकोबार द्वीप समूह)
ब्लू फ्लैग
- ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण एक अंतर्राष्ट्रीय मान्यता है, यह उन बीच को प्रदान की जाती है जो स्वच्छता तथा पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न कसौटियों पर खरे उतरते हैं।
- ब्लू फ्लैग कार्यक्रम का संचालन डेनमार्क बेस्ड संगठन फेडरेशन ऑफ़ एनवायरनमेंट एजुकेशन (FEE) द्वारा किया जाता है।
- ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण के कुल 33 मापदंड हैं, इस मापदंडों पर खरा उतरने के बाद किसी स्थान को ब्लू फ्लैग प्रमाणीकरण प्रदान किया जाता है। इनमे कुछ एक प्रमुख मापदंड हैं - कचरा निपटान सुविधा, दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएँ, फर्स्ट ऐड उपकरण इत्यादि।



----- पुस्‍तक- लेखक -----



25. "कारगिल: अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वॉर" पुस्तक के लेखक कौन हैं?
a. रचना बिष्ट रावत
b. अमिश त्रिपाठी
c. अजय बैताल
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: a. रचना बिष्ट रावत
- यह पुस्तक युद्ध में भाग लेने वाली सैनिकों तथा शहीदों के परिवारों से लेखिका के साक्षात्कार पर आधारित है।
- इस युद्ध में 1999 के कारगिल युद्ध का वर्णन किया गया है। इस युद्ध में भारत के 500 से अधिक सैनिक शहीद हुए थे।
- उनकी प्रथम पुस्तक 'द बे्रव : परमवीर चक्र स्टोरीज' प्रकाशित होकर बहुचर्चित हुई। वह कई बुक लिख चुकी हैं।



-----दिवस-----



26. विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
a. 12 जुलाई
b. 11 जनवरी
c. 21 जुलाई
d. 15 जुलाई



Answer: d. 15 जुलाई
- इस वर्ष विश्व युवा कौशल विकास दिवस की थीम "लर्निंग टू लर्न फॉर लाइफ एंड वर्क" है।
-------



27. अंतर्राष्ट्रीय न्याय के लिए विश्व दिवस कब मनाया जाता है?
a. 20 जुलाई
b. 17 जुलाई
c. 12 जुलाई
d. 23 जुलाई



Answer: b. 17 जुलाई
- इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्याय को बढ़ावा देना तथा अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के कार्य का समर्थन करना है।
- इसका उद्देश्य उन सभी लोगों को एकत्रित करना है जो न्याय तथा पीड़ित के अधिकारों का समर्थन करते हैं।
------



28. अंतर्राष्ट्रीय शार्क जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है?
a. 11 जुलाई
b. 14 जुलाई
c. 3 जुलाई
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: b. 14 जुलाई
- इसका उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में शार्क की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना है।
- इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शार्क जागरूकता दिवस की थीम "संकट में शार्क : भूमध्यसागर में कार्य करने की आवश्यकता" है।



----विदेश-----



29. ICJ (इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) ने पाकिस्‍तान को किस संधि (Convention) के तहत कुलभूषण जाधव तक कंसुलर ऐक्‍सेस मुहैया कराने और फांसी की सजा की समीक्षा का आदेश दिया?
ICJ ने किस संधि का हवाला देकर कुलभूषण जाधव मामले में फैसला सुनाया है?
a. Vienna Convention on the Law of Treaties
b. Vienna Convention on Consular Relations
c. Vienna Convention on Money
d. Vienna Convention for the Protection of the Ozone Layer



Answer: b. Vienna Convention on Consular Relations
- भारत ने जाधव का मामला इसी संधि के तहत उठाया था। लेकिन यह दो तरह की संधि है।
क्‍या है वियना कन्‍वेंशन 1961?
- आजाद और संप्रभु देशों के बीच आपसी राजनयिक संबंधों को लेकर सबसे पहले साल 1961 में वियना कन्वेंशन हुआ।
- इसके तहत एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय समझौते का प्रावधान किया गया जिसमें राजनियकों को विशेष अधिकार दिए गए।
- इसके आधार पर ही राजनियकों की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनों का प्रावधान किया गया।
- इस संधि के तहत कुल 54 आर्टिकल हैं।
क्‍या है वियना कन्‍वेंशन ऑन कांसुलर रिलेशन, 1963?
- साल 1963 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसी संधि से मिलती जुलती एक और संधि 'वियना कन्वेंशन ऑन कांसुलर रिलेशंस' का प्रावधान किया।
- इस संधि पर अब तक 179 देशों ने हस्ताक्षर कर अपनी सहमत दी है।
- इस संधि के तहत कुल 79 आर्टिकल हैं।
- भारत ने जाधव का मामला इसी संधि के तहत उठाया था।
- इस संधि के आर्टिकल 31 के मुताबिक मेजबान देश दूतावास में नहीं घुस सकता है और उसे दूतावास के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी है।
- इस संधि के आर्टिकल 36 के अनुसार अगर कोई देश किसी विदेशी नागरिक को गिरफ्तार करता है तो संबंधित देश के दूतावास को तुरंत इसकी सूचना देनी पड़ेगी।
- गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिक के आग्रह पर पुलिस को संबंधित दूतावास या राजनयिक को फैक्स करके इसकी सूचना भी देनी पड़ेगी। इस फैक्स में पुलिस को गिरफ्तार व्यक्ति का नाम, गिरफ्तारी की जगह और गिरफ्तारी की वजह भी बतानी होगी। जिसका मतलब है कि गिरफ्तार विदेशी नागरिक को राजनयिक पहुंच देनी होगी.
- भारत ने आईसीजे में इसी आर्टिकल 36 के प्रावधानों का हवाला देते हुए जाधव का मामला उठाया है।
- ICJ ने 15-1 के बहुमत से फैसला सुनाया कि पाकिस्तान ने भारत को जाधव तक कंसुलर ऐक्सेस न देकर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन किया।
- अब भारत के अधिकारी जाधव से मिल सकेंगे और केस में उन्हें कानूनी मदद देते हुए उनका प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।
-------



30. हाल ही में किस देश ने पांच महीने बाद अपना एयरस्पेस भारत के लिए खोल दिया है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. यूएई
d. जापान



Answer: b. पाकिस्तान
- बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से बंद अपने हवाई क्षेत्र से पाकिस्तान ने प्रतिबंध हटा दिया है.
- पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने तत्काल प्रभाव से भारत के सभी नागरिक यातायात के लिए अपने हवाई क्षेत्र को खोलने का आदेश दिया है.
- 26 फरवरी को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर पर भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ पूर्वी सीमा पर अपना हवाई क्षेत्र पूरी तरह से बंद कर दिया था.
--------



31. पाकिस्तान ने किस गुरुद्वारे में भारतीय तीर्थयात्रियों को वर्ष भर के लिये वीज़ा मुक्त प्रवेश देने पर सहमति व्यक्त की है?
a. पंजा साहिब
b. ननकाना साहिब
c. करतारपुर साहिब
d. डेरा साहिब



Answer: c. करतारपुर साहिब
- पाकिस्तान एक वर्ष की अवधि में हर दिन लगभग 5,000 लोगों को प्रवेश की अनुमति देगा.
- वाघा बॉर्डर ने करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर बनाया जा रहा है।
-------



32. डेटा लीक मामले में किस सोशल मीडिया कंपनी/ वेबसाइट पर अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) ने 5 अरब डॉलर का जुर्माने की सिफारिश की है?
a. ट्विटर
b. फेसबुक
c. इनस्टाग्राम
d. टिक-टॉक



Answer: b. फेसबुक
- अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग द्वारा गोपनीयता तथा डाटा सुरक्षा में चूक के कारण फेसबुक पर अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग ने 5 अरब डॉलर (करीब 34 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाने की सिफारिश की है।
- फेसबुक के जुर्माने पर अंतिम फैसला अमेरिकी न्याय विभाग करेगा।
इससे पहले यूनाइटेड किंगडम द्वारा डाटा के दुरूपयोग मामले में फेसबुक पर 5 लाख पौंड (4.70 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया गया था.
- इस साल के शुरूआत में में फेसबुक ने भी 'उपयोगकर्ता डेटा व्यवहार' पर कानूनी निबटारे के लिए 3 बिलियन डॉलर से 5 बिलियन डॉलर का भुगतान करने की उम्मीद जताई थी.
क्या था कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक विवाद?
ब्रिटिश कंसल्टेंसी फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजर्स का डेटा हासिल किया था। फेसबुक को इस बात की जानकारी थी। कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया था।
------



33. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस अफ्रीकी देश में इबोला प्रकोप को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?
a. ब्राजील
b. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो
c. इंडोनेशिया
d. अफगानिस्‍तान



Answer: b. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो
- डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में एबोला के कारण 1600 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
- यह इतिहास में इस प्रकार की पांचवी घोषणा है।
- इबोला एक उच्च संक्रामक वायरस है, जिससे संक्रमित लोगों के मरने की संभावना 90 फीसदी तक होती है.
- ये वायरस जंगली जानवरों से लोगों में फैलता है. फ्रूट बैट यानी चमगादड़ इबोला वायरस का प्राथमिक स्रोत है.
- इबोला वायरस के कारण अचानक बुखार, अत्याधिक कमजोरी, मांसपेशी में दर्द तथा गले में तकलीफ होती है।
- इसके बाद व्यक्ति को उल्टी, डायरिया तथा बाद में व्यक्ति के शरीर से खून निकलने लगता है।
-------



34. Spektr-RG नामक टेलिस्कोप किस देश से सम्बंधित है?
a. रूस
b. भारत
c. चीन
d. ब्रिटेन




Answer: a. रूस
- इस शक्तिशाली एक्स-रे टेलिस्कोप "Spektr-RG" को अन्तरिक्ष में स्‍थापित किया गया है।
- इसे 13 जुलाई 2019 को कजाखस्तान के बैकानूर से लांच किया गया था।
- इसका निर्माण जर्मनी के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
Spektr-RG
- यह टेलिस्कोप ब्लैक होल, न्यूट्रॉन स्टार तथा चुम्बकीय क्षेत्र के पर्यवेक्षण के लिए किया गया है।
- यह एक अन्तरिक्ष वेधशाला है, यह Spektr-R का स्थान लेगी।



---खेल / Sport's----



35. ICC ने हाल ही में विश्व कप टीम ऑफ़ द टूर्नामेंट की घोषणा की है, इसमें किन भारतीय खिलाडियों को शामिल किया गया है?
a. रोहित शर्मा और विराट कोहली
b. एम एस धोनी और रोहित शर्मा
c. जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा
d. शिखर धवन और रोहित शर्मा



Answer: c. जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
- इस 12 सदस्यीय टीम में विश्व कप विजेता इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी शामिल हैं.
- विश्‍व कप का विजेता इंग्‍लैंड बना है।
--------




36. कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी विश्वकप 2020 की मेजबानी करेगा?
a. इंडोनेशिया
b. थाईलैंड
c. दक्षिण कोरिया
d. भारत



Answer: d. भारत
- अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह को एक लेटर के माध्‍यम से यह पुष्टि की है।
-------




37. संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच के रूप में किसे नियुक्ति किया गया है?
a. किरण शंकर मोरे
b. सुनील जोशी
c. राजेंद्र सिंह
d. सचिन तेंदुलकर
.


Answer: a. किरण शंकर मोरे
- इससे पहले जून 2019 में मोरे को यूएसए के क्रिकेट निदेशक के रूप में भी नियुक्त किया गया था।
- वह भारतीय पूर्व क्रिकेटर और विकेट-कीपर रह चुके हैं।
-------



38. 19 दिनों में पांचवां गोल्‍ड मेडल जीतने वाली धाविका कौन हैं?
a. पीटी उषा
b. हिमा दास
c. आनंदी दास
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: b. हिमा दास
- हिमा दास ने इतनी अवधि में 5 गोल्ड अपने नाम कर दुनिया भर में ऐथलेटिक्स खेलों में अपने नाम का डंका बजाया है।
- उन्‍हें ढिंग एक्‍सप्रेस भी कहा जाता है।
- 20 जुलाई को चेक रिपब्लिक में जारी एक इंटरनैशनल इवेंट के 400 मीटर रेस में भी हिमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
- इस दौड़ के लिए उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया।
- पहला गोल्ड: 2 जुलाई को हिमा ने पोजनान एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में 200 मीटर रेस में हिस्सा लिया था। उन्होंने 23.65 सेकंड में उस रेस पूरा कर गोल्ड जीता था।
- दूसरा गोल्ड: हिमा ने 7 जुलाई को पोलैंड में कुटनो एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर रेस को 23.97 सेकंड में पूरा कर गोल्ड मेडल जीता था।
- तीसरा गोल्ड: हिमा ने 13 जुलाई को चेक रिपब्लिक में हुई क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स में महिलाओं की 200 मीटर रेस को 23.43 सेकेंड में पूरा किया।
- चौथा गोल्‍ड: 17 जुलाई को 'तबोर एथलेटिक्स' में 200 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीता?
- पांचवां गोल्‍ड: 20 जुलाई को चेक रिपब्लिक में जारी एक इंटरनैशनल इवेंट के 400 मीटर रेस में भी हिमा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
-------



39. 2019 विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
a. अरुणा दास
b. सेरेना विलियम्स
c. सिमोना हालेप
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: c. सिमोना हालेप
- वह रोमानिया की रहने वाली हैं।
- उन्‍होंने अमेरिका की सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-2 से पराजित करके विंबलडन 2019 में महिला एकल वर्ग का खिताब जीता।
- यह उनका पहला विंबलडन खिताब है।



----- संस्‍कृति - कल्‍चर -----




40. खर्ची पूजा किस राज्य से सम्बंधित है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. त्रिपुरा
d. सिक्किम



Answer: c. त्रिपुरा
- हाल ही इस त्‍योहार को मनाया गया है।
- इस पूजा में भूमि की पूजा की जाती है।
- यह उत्सव हिन्दू जनजातियों द्वारा प्रमुख रूप मनाया जाता है।
- इसमें 14 हिन्दू देवी देवताओं की पूजा की जाती है, इनमे प्रमुख हैं - भगवान् शिव, दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेश, ब्रह्मा, अबाधि, चन्द्र, गंगा, अग्नि, कामदेव तथा हिमाद्री।
त्रिपुरा
- सीएम - बिपलब कुमार देब
- राज्‍यपाल - रमेश बैस



----- निधन -----



41. हाल ही में एम.जे. राधाकृष्णन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा के फिल्ममेकर थे?
a. कन्‍नड़ सिनेमा
b. भोजपुरी सिनेमा
c. मलयालम सिनेमा
d. मराठी सिनेमा



Answer: c. मलयालम सिनेमा
- वह एक जाने-माने मलयालम सिनेमेटोग्राफर थे, उनका निधन हाल ही में केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ।
- उन्होंने सात बार सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी के लिए केरल स्टेट अवार्ड जीता था।
-------



42. हाल ही में स्वरुप दत्ता का निधन हुआ, वे किस क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हुए थे?
a. भोजपुरी सिनेमा
b. मराठी सिनेमा
c. उडि़या सिनेमा
d. बंगाली सिनेमा



Answer: d. बंगाली सिनेमा
- स्वरुप दत्ता एक बंगाली अभिनेता थे, उनका निधन 17 जुलाई, 2019 को हुआ।
-------



43. दिल्‍ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का निधन कब हुआ?
a. 21 जुलाई 2019
b. 20 जुलाई 2019
c. 19 जुलाई 2019
d. 18 जुलाई 2019



Answer: b. 20 जुलाई 2019



- शीला दीक्षित का निधन 81 वर्ष की उम्र में 20 जुलाई 2019 को हुआ।
- वह 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं.
- इसके बाद वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी रहीं.
- इन सबसे पहले वह 1984 से 89 तक वे कन्नौज (उत्‍तर प्रदेश) से सांसद रह चुकी हैं.
- पूर्व पीएम राजीव गांधी ने उन्हें 1984 में अपने मंत्रिपरिषद में शामिल किया था।
- इसी साल जनवरी में उन्‍हें दिल्‍ली कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाया गया था।
- शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था।
- उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से इतिहास में ग्रेजुएशन की थी।
- उनकी शादी उन्नाव (यूपी) के आईएएस अधिकारी स्वर्गीय विनोद दीक्षित से हुआ था.
- विनोद कांग्रेस के बड़े नेता और बंगाल के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित के बेटे थे.
- कॉलेज के दिनों से ही राजनीति उनकी दिलचस्‍पी में थी। शादी के बाद उन्‍होंने राजनीति में कदम रख दिया था।
दिल्ली को 'नई दिल्ली' बनाने यानी मॉडर्न लुक देने का श्रेय उन्हें ही दिया जाता है।
शीला ने अपने 15 सालों के कार्यकाल में दिल्ली मेट्रो के प्रॉजेक्ट को गति दी। इसके अलावा शहर में फ्लाईओवरों के नेटवर्क को बढ़ाया
दिल्ली के सभी इलाकों में समान रूप से विकास करने और वर्ल्ड क्लास कैपिटल के तौर पर विकसित करने के लिए याद किया जाएगा









LIKE SHARE AND SUPPORT

1 comment:

SSC GD 2025 Result Out for PST

                             SSC GD 2025 Result Out for PST