उत्तर:
1. c. 60
सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मी अब 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होगी.
सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मी अब 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होगी.
2. a. ओकजोकुल
यह विश्व का संभवतः पहला स्मारक हो सकता है जो जलवायु परिवर्तन के कारण समाप्त होने वाला ग्लेशियर बन गया है. हाल में आइसलैंड के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ओकजोकुल से ग्लेशियर का दर्जा वापस ले लिया गया. ओकजोकुल ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर है.
यह विश्व का संभवतः पहला स्मारक हो सकता है जो जलवायु परिवर्तन के कारण समाप्त होने वाला ग्लेशियर बन गया है. हाल में आइसलैंड के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ओकजोकुल से ग्लेशियर का दर्जा वापस ले लिया गया. ओकजोकुल ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर है.
3. c. संयुक्त अरब अमीरात
इसकी घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की. यह सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिये दिया जा रहा है. ‘ज़ायद मेडल’ यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है.
इसकी घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की. यह सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिये दिया जा रहा है. ‘ज़ायद मेडल’ यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है.
4. b. एक साल
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में चुंबकीय बल, प्लाज़्मा, कोरोना और सौर पवन आदि का अध्ययन करना है. यह मिशन नासा के लिविंग विद ए स्टार (Living With a Star) कार्यक्रम का हिस्सा है. यह मिशन अंतरिक्ष में संपन्न होने वाली वाली विभिन्न घटनाओं जैसे सौर तूफ़ान तथा पृथ्वी और अंतरिक्ष प्रणालियों के बीच के अज्ञात संबंधो की जाँच कर रहा है. पार्कर सोलर प्रोब के ऊपर 4.5 इंच मोटा कार्बन मिश्रित कवच (Carbon Composite Heat Shield) है जो सूर्य के अत्यधिक ताप से इसकी सुरक्षा करता है.
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में चुंबकीय बल, प्लाज़्मा, कोरोना और सौर पवन आदि का अध्ययन करना है. यह मिशन नासा के लिविंग विद ए स्टार (Living With a Star) कार्यक्रम का हिस्सा है. यह मिशन अंतरिक्ष में संपन्न होने वाली वाली विभिन्न घटनाओं जैसे सौर तूफ़ान तथा पृथ्वी और अंतरिक्ष प्रणालियों के बीच के अज्ञात संबंधो की जाँच कर रहा है. पार्कर सोलर प्रोब के ऊपर 4.5 इंच मोटा कार्बन मिश्रित कवच (Carbon Composite Heat Shield) है जो सूर्य के अत्यधिक ताप से इसकी सुरक्षा करता है.
5. d. बांग्लादेश
विदेश मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद एस जयशंकर की बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है. बांग्लादेश भारत का अहम सहयोगी और उसकी ‘‘पड़ोसी प्रथम’’ नीति का मुख्य स्तंभ है. एक महीने के भीतर दोनों देशों के बीच यह दूसरी उच्च स्तरीय बातचीत होगी. इससे पहले 7-8 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से द्विपक्षीय बातचीत की थी.
विदेश मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद एस जयशंकर की बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है. बांग्लादेश भारत का अहम सहयोगी और उसकी ‘‘पड़ोसी प्रथम’’ नीति का मुख्य स्तंभ है. एक महीने के भीतर दोनों देशों के बीच यह दूसरी उच्च स्तरीय बातचीत होगी. इससे पहले 7-8 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से द्विपक्षीय बातचीत की थी.
6. a. राजस्थान
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. उनका यह छठा कार्यकल होगा. वे साल 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार असम से राज्यसभा सदस्य रह चुके है. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 के बीच लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. उनका यह छठा कार्यकल होगा. वे साल 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार असम से राज्यसभा सदस्य रह चुके है. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 के बीच लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
7. b. मोहम्मद जहूर खय्याम
संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम ने ‘उमराव जान', 'बाज़ार', 'कभी-कभी', 'नूरी', 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों के गीतों की धुन बनाई थी. उन्हें ‘कभी-कभी मरे दिल में ख्याल आता है’ तथा “मैं पल दो पल का शायर हूँ’ जैसे गीतों के कारण याद किया जाता है. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तथा पदम् भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका था.
संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम ने ‘उमराव जान', 'बाज़ार', 'कभी-कभी', 'नूरी', 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों के गीतों की धुन बनाई थी. उन्हें ‘कभी-कभी मरे दिल में ख्याल आता है’ तथा “मैं पल दो पल का शायर हूँ’ जैसे गीतों के कारण याद किया जाता है. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तथा पदम् भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका था.
8. a. मुंबई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के मुंबई स्थित राजभवन में बने भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन किया. यह 15 हजार वर्ग फीट में बना है. यहां 200 साल पुराना इतिहास दिखाई देगा. यहां पुरानी तोपें और हथियार रखे गए हैं. इसे इस साल के अंत तक जनता के लिए खोला जायेगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के मुंबई स्थित राजभवन में बने भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन किया. यह 15 हजार वर्ग फीट में बना है. यहां 200 साल पुराना इतिहास दिखाई देगा. यहां पुरानी तोपें और हथियार रखे गए हैं. इसे इस साल के अंत तक जनता के लिए खोला जायेगा.
9. d. गुजरात
केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना का उद्देश्य रसायन उद्योग को बढ़ावा देना है. राज्य रसायन व उर्वरक मंत्रालय अहमदाबाद में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना की योजना बना रहा है. केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना सूरत अथवा अहमदाबाद में की जाएगी.
केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना का उद्देश्य रसायन उद्योग को बढ़ावा देना है. राज्य रसायन व उर्वरक मंत्रालय अहमदाबाद में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना की योजना बना रहा है. केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना सूरत अथवा अहमदाबाद में की जाएगी.
10. b. मुंबई
IKEA ने मुंबई अपना ऑनलाइन स्टोर खोला है. कंपनी के इस स्टोर में 75,000 उत्पाद उपलब्ध होंगे. कंपनी ने कहा है कि अगले तीन साल में उसका 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य है. IKEA ने भारत में सबसे पहले हैदराबाद में स्टोर खोला था.
IKEA ने मुंबई अपना ऑनलाइन स्टोर खोला है. कंपनी के इस स्टोर में 75,000 उत्पाद उपलब्ध होंगे. कंपनी ने कहा है कि अगले तीन साल में उसका 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य है. IKEA ने भारत में सबसे पहले हैदराबाद में स्टोर खोला था.
1. (क) दीपा मलिक
*राजीव गांधी खेल रत्न के लिए रेसलर बजरंग पुनिया का नाम रिकमेंड करने के एक दिन बाद 12 सदस्यों की सिलेक्शन कमिटी ने इस लिस्ट में 2016 रियो पैरालिंपिक्स सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक को जोड़ा।
*बता दें, देवेंद्र झाझरिया (2017) के बाद मलिक दूसरी भारतीय पैरालिंपियन और इस कैटिगरी की पहली महिला हैं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया।
2. (ग) मैन वर्सेज वाइल्ड
*भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ गत 12 अगस्त को नजर आए थे। *जिम कार्बेट पार्क में शूट किए गए शो के इस स्पेशल एपिसोड को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों ने जमकर देखा।
*इस स्पेशल एपिसोड को 3.6 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिले हैं।
3. (घ) ख्य्याम
*19 अगस्त को खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।
*वह गंभीर लंग इंफेक्शन से भी जूझ रहे थे।
*ज्यादा उम्र के कारण उनका शरीर काफी कमजोर हो चुका था।
*खय्याम ने 'कभी-कभी' और 'उमराव जान' समेत कई हिट फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था।
*उन्हें नैशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ ही कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।
4. (ख) 3
*बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 19 अगस्त को निधन हो गया।
*82 साल के मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
*पहली बार 1975 में मुख्यमंत्री बने। दूसरी बार 1980 में और आखिरी बार 1989 से 1990 तक वह बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
*उन्हें 90 के दशक के दौरान केंद्रीय कैबिनेट में भी जगह मिली थी।
5. (ख) अरुणाचल प्रदेश
*मछली की नई प्रजातियों की खोज अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई है।
*यह खोज राजीव गांधी यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट की फिशरीज और ऐक्वैटिक इकोलॉजी रिसर्च टीम ने की है।
*राजीव गांधी खेल रत्न के लिए रेसलर बजरंग पुनिया का नाम रिकमेंड करने के एक दिन बाद 12 सदस्यों की सिलेक्शन कमिटी ने इस लिस्ट में 2016 रियो पैरालिंपिक्स सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक को जोड़ा।
*बता दें, देवेंद्र झाझरिया (2017) के बाद मलिक दूसरी भारतीय पैरालिंपियन और इस कैटिगरी की पहली महिला हैं जिन्हें इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया।
2. (ग) मैन वर्सेज वाइल्ड
*भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के प्रसिद्ध शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ गत 12 अगस्त को नजर आए थे। *जिम कार्बेट पार्क में शूट किए गए शो के इस स्पेशल एपिसोड को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों ने जमकर देखा।
*इस स्पेशल एपिसोड को 3.6 बिलियन सोशल मीडिया इंप्रेशन मिले हैं।
3. (घ) ख्य्याम
*19 अगस्त को खय्याम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।
*वह गंभीर लंग इंफेक्शन से भी जूझ रहे थे।
*ज्यादा उम्र के कारण उनका शरीर काफी कमजोर हो चुका था।
*खय्याम ने 'कभी-कभी' और 'उमराव जान' समेत कई हिट फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया था।
*उन्हें नैशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ ही कई पुरस्कारों से नवाजा गया था।
4. (ख) 3
*बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का 19 अगस्त को निधन हो गया।
*82 साल के मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
*पहली बार 1975 में मुख्यमंत्री बने। दूसरी बार 1980 में और आखिरी बार 1989 से 1990 तक वह बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
*उन्हें 90 के दशक के दौरान केंद्रीय कैबिनेट में भी जगह मिली थी।
5. (ख) अरुणाचल प्रदेश
*मछली की नई प्रजातियों की खोज अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई है।
*यह खोज राजीव गांधी यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट की फिशरीज और ऐक्वैटिक इकोलॉजी रिसर्च टीम ने की है।
No comments:
Post a Comment