Wikipedia

Search results

Thursday, August 8, 2019

DAILY CURRENT AFFAIRS | 9 AUG 2019 | BSA TRICKY CLASSES

1. भारत में जन्मीं तथा अब इंग्लैंड में बस चुकी किस युवती को मिस इंग्लैंड 2019 के खिताब से नवाज़ा गया है?
a) भाषा मुखर्जी
b) तान्या शर्मा
c) मोनिका जैन
d) नेहा नारायणन
2. पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायुक्त का क्या नाम है जिन्हें हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भारत वापिस भेजे जाने का प्रस्ताव रखा गया है?
a) विवेक मोहन
b) के.एस. गणेशन
c) अजय बिसारिया
d) मनीष अवस्थी
3. संसद द्वारा पारित उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2019 के अनुसार भ्रामक विज्ञापनों का प्रचार करने पर सेलिब्रिटीज़ पर अधिकतम कितना जुर्माना लगाया जायेगा?
a) 20 लाख रुपये
b) 30 लाख रुपये
c) 40 लाख रुपये
d) 50 लाख रुपये
4. बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर और ऋतिक रोशन के नाना का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया?
a) जे ओम प्रकाश
b) आर रमेश
c) के के सागर
d) ए पी सिंह
5. ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
a) नई दिल्ली
b) चंडीगढ़
c) मसूरी
d) शिलांग


6. हाल ही में किस देश ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है?
a) चीन
b) पाकिस्तान
c) बांग्लादेश
d) भूटान
7. निम्नलिखित में से किसे इस वर्ष वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा?
a) विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान
b) कैप्टन सौरभ वर्मा
c) विंग कमांडर जे एस वर्मा
d) कैप्टन सुरेश तिवारी
8. किस देश द्वारा पाकिस्तानी डॉक्टरों की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (MD और MS) की मान्यता रद्द करके उन्हें देश छोड़कर जाने के लिए कहा गया है?
a) भारत
b) स्वीडन
c) सऊदी अरब
d) चीन
9. हाल ही में पारित हुए मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 के अनुसार मोटर वाहनों से संबंधित दंड शुल्क में प्रतिवर्ष कितनी वृद्धि की जाएगी?
a) 10%
b) 20%
c) 30%
d) 40%
10. ऑस्ट्रेलिया के एक विश्वविद्यालय द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार बीते 15 वर्षों में विश्वभर में कितने पर्यावरणविदों की हत्या की गई है?
a) 1498
b) 1558
c) 1623
d) 1711

11. मिस इंग्लैंड 2019 का खिताब भारतीय मूल की किस मॉडल/ डॉक्‍टर ने जीता?
a. उषा तिवारी
b. नेहा माथुर
c. भाषा मुखर्जी
d. इनमें से कोई नहीं



Answer: c. भाषा मुखर्जी




12. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को गिनी (अफ्रीकी देश) की सरकार ने सर्वोच्‍च सम्‍मान दिया है, इस अवार्ड का नाम बताएं?
a. नैशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट
b. नैशनल प्राइड अवार्ड
c. इंटरनेशनल फ्रेंडशिप अवार्ड
d. इनमें से कोई नहीं




Answer: a. नैशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट





13. बिहार में कोसी और किस नदी को आपस में जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 4,900 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी है?
a. गंगा
b. यमुना
c. बूढी गंडक
d. मेची




Answer: d. मेची






14. हाल ही में "वन नेशन वन राशन कार्ड" योजना को किन राज्यों में पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत लांच किया गया है?
a. तेलंगाना
b. आंध्र प्रदेश
c. महाराष्ट्र और गुजरात
d. उपरोक्‍त सभी





Answer: d. उपरोक्‍त सभी (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात)





15. पुस्तक 'सरस्वती सिविलाइजेशन: ए पैराडाइम शिफ्ट इन एंशियंट इंडियन हिस्ट्री' के लेखक कौन हैं?
a. मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जीडी बक्शी
b. जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह
c. वसंत शिंदे
d. इनमें से कोई नहीं




Answer: a. मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) जीडी बक्शी




16. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक का अतिरिक्‍त प्रभार किसे सौंपा गया है?
a. सुदीप लखटकिया
b. एस.एस.देसवाल
c. आरके मोहंती
d. इनमें से कोई नहीं





Answer: b. एस.एस.देसवाल





17. अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन कब हुआ?
a. 30 जुलाई 2019
b. 10 जुलाई 2019
c. 20 जुलाई 2019
d. 3 जुलाई 2019




Answer: a. 30 जुलाई 2019







18. विट्ठलभाई हंसराजभाई रादडिया का निधन 29 जुलाई 2019 को हो गया, वह इनमें से क्‍या थे?
a. किसान नेता व राजनेता
b. गायक
c. खिलाड़ी
d. इनमें से कोई नहीं




19. जर्लिन अनिका ने 2019 वर्ल्ड डेफ यूथ बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, वे किस राज्य से हैं?
a. ओडीसा
b. मध्‍य प्रदेश
c. हिमाचल प्रदेश
d. तमिलनाडु




20. टी 20 इंटरनैशनल मैच में 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाली पहली पहली खिलाड़ी (महिला और पुरुष) कौन है?
a. एलिस पैरी
b. स्‍मृति मंधाना
c. शाहिद अफरीदी
d. विराट कोहली





No comments:

Post a Comment

SSC GD 2025 Result Out for PST

                             SSC GD 2025 Result Out for PST